राखड़ प्लांट से ट्रैक्टर चोरी का आरोपी फरियादी ही निकला है। वह प्लांट में राखड़ उठाने का ठेका लेने वाली कंपनी का सुपरवाइजर ही निकला। आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से ट्रैक्टर चोरी करवाया, इसके बाद उसे बेच दिया। मूंदी से पंजाब तक 50 लोकेशन पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के वीडियो देख आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुपरवाइजर व उसके दोस्त को पंजाब से गिरफ्तार किया है।