नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शिबू सोरेन की मौत पर बेटे सीएम हेमंत सोरेन ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘आज मैं शून्य हो गया, गुरुजी छोड़क चले गए’। वहीं शिबू सोरेन की मौत के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।<br /><br />#ShibuSoren #RIPShibuSoren #Jharkhand #HemantSoren #IndianPolitics #Tribute #RestInPeace #PMModi #DraupadiMurmu #PoliticalLeader #LegacyLivesOn<br />