बॉलीवुड की ऐवरग्रीन ब्यूटीक्वीन मलाइका अरोड़ा एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने डेली रुटूीन को शेयर करती है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कैजुअल आउटफिट और हॉट लुक में सूर्य नमस्कार करती नजर आ रहीं हैं। मलाइका ने इस वीडियो में सूर्य नमस्कार के 12 पोजेज को डिस्क्राइब किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, मलाइका हाल ही में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर 'रियलमी हिप हॉप इंडिया सीजन 2' में रेमो डिसूजा के साथ बतौर जज नजर आई थीं। इसके अलावा, वे कई रियलिटी शो जैसे 'जरा नचके दिखा','झलक दिखला जा','इंडियाज गॉट टैलेंट', 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में जज के रूप में भी काम कर चुकी हैं।<br /><br />#MalaikaArora #Bollywood #Evergreen #BeautyQueen #Acting #Fitness #Fashion #SocialMedia #Instagram #SuryaNamaskar #Yoga #RealityShow #Judge #RemoDSouza