मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को फटकार लगाए जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उच्च पदों पर बैठे हुए लोगों द्वारा अफवाहें फैलाना, देश के लोगों के विरोध में बोलना ये बंद होना चाहिए। राहुल गांधी लगातार बिना किसी सबूत के लगातार बोलते रहे कि चीन ने भारत की जमीन को कब्जाया है उसका असर हमारे जवानों के मॉरल पर होता है। जिस भाषा में पाकिस्तान और चीन बोलते हैं वही भाषा राहुल गांधी बोलते हैं। इसके अलावा 7 अगस्त को होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर की।<br /><br />#Fadnavis #RahulGandhi #StopRumours #ChinaLandGrab#MoraleOfSoldiers #PakistanChinaLanguage #INDIABloc7Aug<br />