<p>लंदन (यूके), 4 अगस्त 2025: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, "अब मुझे टीम की ताकत और कमजोरियों पर ज्यादा स्पष्टता है। बतौर कप्तान मुझे भी पता चल गया है कि किन क्षेत्रों में सुधार करना होगा।" उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने दबाव के बावजूद शानदार वापसी की और अब फाइनल मैच में दम दिखाने को तैयार है।<br> </p>