टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उन्होंने स्टाइलिश ब्लू डेनिम जैकेट कैरी किया हुआ है। इसके अलावा चेहरे पर मिनिमल मेकअप उनके लुक को और गॉरजियस बना रहा है। तस्वीरों में भाविका अट्रैक्टिव लुक के साथ डिफरेंट पोज देते नजर आ रहीं हैं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो भाविका शर्मा ने 2015 में 'परवरिश सीजन 2' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे serial 'गुम है किसी के प्यार में' में आईपीएस सावी चव्हाण ठक्कर, 'मैडम सर' में कांस्टेबल संतोष शर्मा और 'जीजी मां' में नियति पुरोहित रावत के किरदारों के लिए जानी जाती हैं।<br /><br /><br />#BhavikaSharma #TVActress #Instagram #Photos #Stylish #Fashion #BlueDenimJacket #MinimalMakeup #GorgeousLook #WorkFront #ParvarishSeason2 #GumHaiKisiKePyaarMein #MadamSir #JijiMaa #Acting #TVShow #Serial #IndianTelevision #Bollywood #Entertainment #Celebrity #BhavikaSharmaFans<br />