<p>मथुरा: सावन के आखिरी सोमवार को शहर के द्वारकाधीश मंदिर में काली घटा का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. वीडियो में दिख रहा है कि दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. सोने-चांदी से जड़ित हिंडोले में ठाकुर जी को झूला झुलाया. द्वारकाधीश के सेवायत राकेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में सोमवार को काली घटा आयोजित की गई. पूरे मंदिर प्रांगण में रंग बिरंगी लाइट के साथ बादल की गड़गड़ाहट और बिजली की आवाज के साथ पक्षियों की आवाज सुनाई दी, क्योंकि द्वारकाधीश मंदिर में ठाकुर जी की बाल स्वरूप में सेवा होती है. प्राकृतिक के मौसम जैसे कि सावन के महीने का एहसास और बारिश की बौछार के साथ मंदिर परिसर में घटाएं आयोजित की जाती हैं. </p>