मुंबई, महाराष्ट्र: शक्तिमान के नाम से मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने IANS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने नए गाने को लेकर बताया, जो एक देशभक्ति गाना है। गाने का नाम Paheli Geet 2 है। बातचीत के दौरान एक्टर ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कहा, "शाहरुख एक महान अभिनेता हैं।" इसी के साथ एक्टर मुकेश खन्ना ने महाराष्ट्र के अभिनेताओं के बारे में भी बात की और बताया कि क्या वह उनके संपर्क में हैं।<br /><br /><br />#MukeshKhanna #Shaktimaan #DeshbhaktiSong #PaheliGeet2 #IANSInterview #IndianCinema #CelebrityInterview #IndianActors #MukeshKhanna #Shaktimaanactor #MukeshKhannaInterview #PaheliGeet2 #MukeshKhannaonShahRukhKhan #IANSexclusive #MukeshKhannanewsong<br />