Surprise Me!

IANS Exclusive:'प्यार से बंधे रिश्ते' के स्टारकास्ट ने IANS के साथ की खास बातचीत, शेयर किए real life experiences

2025-08-05 1 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: न्यू शो 'प्यार से बंधे रिश्ते' में लीड रोल कर रहे एक्टर अविनाश मिश्रा,एक्ट्रेसेस दीपाली शर्मा और श्रद्धा सुरवे ने IANS के साथ खास बातचीत की,और शो को लेकर अपने एक्सपीरिएंसेस शेयर किए। टीम ने शो में अपनी भूमिकाओं के बारे में बताते हुए उनकी रील और रीयल लाइफ में अंतर का भी जिक्र किया। एक्टर अविनाश ने बताया कि वो शो में रोमांस करते दिखने वाले हैं, लेकिन अपनी रियल लाइफ में वे इसके बिल्कुल अपोजिट हैं। वहीं दोनों एक्ट्रेसेज ने भी इस बात पर चर्चा करते हुए अपना अलग-अलग रिएक्शन दिया।<br /><br />#AvinashMishra #DeepaliSharma #ShraddhaSurve #PyaarSeBandheRishte #NewShow #LeadRole #Actor #Actresses #IANS #Interview #TVShow #Acting #Entertainment

Buy Now on CodeCanyon