जम्मू : भारत सरकार ने संसद में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35A समाप्त कर इतिहास रच दिया था, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हो गया। आज यानी 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 6 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर जम्मू कश्मीर के लोगों ने अनुच्छेद के हटने से पहले और अनुच्छेद के बाद के हालातों में हुए सुधार की सराहना की। <br /><br />#JammuKashmir #5AugustArticle370 #JammuKashmirSpecialState #Fullstatehood #J&K #JammuKashmir #Sixyears #Article370 #Anniversaryofart370 #PM Modi<br />