Surprise Me!

नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड, सड़क पर मलबा गिरने से बाधित हुआ मार्ग

2025-08-05 3 Dailymotion

नैनीताल, उत्तराखंड : लगातार बारिश के चलते सोमवार देर शाम करीब 6 बजे बल्दियाखान हनुमान मंदिर के पास अचानक लैंडस्लाइड हो गया, जिसकी वजह से पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा। सड़क पर मलबा गिरने से नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। जिस कारण नैनीताल और हल्द्वानी की ओर आने-जाने वाले यात्री रास्ते में फंस गए। एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि कल से ही मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है हालांकि, बारिश के चलते रात को काम को रोका गया था लेकिन बारिश के रुकने के बाद काम को फिर शुरू कर दिया गया है। <br /><br />#Rain #Landslide #Nainital #Uttarakhand #Nainital #Haldwanimotorway #BaldiyakhanHanumanTemple #Mandir

Buy Now on CodeCanyon