बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह फेमस हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हैं। 5 अगस्त 1987 को जन्मीं जेनेलिया ने तेलुगु, हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है। जेनेलिया आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो, जेनेलिया ने बॉलीवुड में 'तुझे मेरी कसम' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'जाने तू या जाने ना', 'रेडी', 'फोर्स', 'हैप्पी' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आईं । जेनेलिया को एक्टिंग के लिए साउथ के फिल्म फेयर अवॉर्ड और नंदी अवॉर्ड सम्मानित किया गया।<br /><br /> #GeneliaD'Souza #BirthdaySpecial #Aditi #Bollywoodactress #38thbirthday #filmfareaward #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians