Surprise Me!

Genelia Dsouza के birthday पर पति Riteish Deshmukh ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

2025-08-05 7 Dailymotion

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेनिलिया देशमुख के जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति एक्टर रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर अपने प्यार और फीलिंग्स को जाहिर किया और उन्हें अपने घर की 'धड़कन' बताया। रितेश ने पोस्ट में कुछ प्यारी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। इन तस्वीरों में दोनों की पुरानी यादें, उनके शुरुआती दिनों के मोमेंट्स और हाल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और उनके बेटों रियान और राहिल के साथ बिताए गए खास पल शामिल हैं। बता दें कि रितेश और जेनिलिया की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2012 में शादी कर ली।<br /><br />#RiteishDeshmukh #GeneliaDeshmukh #HappyBirthday #Instagram #Love #Feelings #Family #Marriage #Bollywood #Actor #Actress #TujheMeriKasam #Film #Romance #CoupleGoals #Relationship #Celebrity #Entertainment #BollywoodCouple #LoveStory #HappyCouple<br />

Buy Now on CodeCanyon