बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेनिलिया देशमुख के जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति एक्टर रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर अपने प्यार और फीलिंग्स को जाहिर किया और उन्हें अपने घर की 'धड़कन' बताया। रितेश ने पोस्ट में कुछ प्यारी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है। इन तस्वीरों में दोनों की पुरानी यादें, उनके शुरुआती दिनों के मोमेंट्स और हाल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और उनके बेटों रियान और राहिल के साथ बिताए गए खास पल शामिल हैं। बता दें कि रितेश और जेनिलिया की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2012 में शादी कर ली।<br /><br />#RiteishDeshmukh #GeneliaDeshmukh #HappyBirthday #Instagram #Love #Feelings #Family #Marriage #Bollywood #Actor #Actress #TujheMeriKasam #Film #Romance #CoupleGoals #Relationship #Celebrity #Entertainment #BollywoodCouple #LoveStory #HappyCouple<br />