जम्मू : आज ही के दिन 2019 में भारत सरकार ने संसद में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35A को समाप्त कर, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था। सरकार के इस फैसले का उस दौरान भी उतना ही विरोध हुआ था जितना की आज भी राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं । आर्टिकल 370 के 6 साल पूरे होने पर पीडीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा पुनः बहाल करने की मांग की।<br /><br />#Article370 #Article35A #PDPworkers #BlackDay #JammuandKashmir #politicalparties #ModiGovt #6yearsofArticle370 #J&K #Protest<br />