अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वैश्विक मंच से बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत किसी के दबाव में नहीं है। दुनिया आज जटिल और अनिश्चित समय से गुजर रही है और ऐसे में जरूरत एक निष्पक्ष और सभी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक व्यवस्था की है, ना कि कुछ देशों के प्रभुत्व वाली। जिसके बाद सियासी बयानबाजी जारी है।<br /><br />#IndiaForeignPolicy #SJaishankar #GlobalDiplomacy #TrumpTariffThreat #IndiaUSRelations #NewWorldOrder #Geopolitics #IndiaStandsStrong #MultilateralWorld #NoToPressure<br />