<p>बहराइच : जनपद के नानपारा रेंज के बेलवा भोपतपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीण बफाती के घर में आराम फरमाता दिखा. लोगों ने मगरमच्छ देखा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची टीम ने देर रात ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. जिसके बाद उसे गायघाट स्थित घाघरा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता ने बताया कि वन दरोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक कमलेश, ऋषिपाल, छोटकन, जाबिर के साथ मौके पर पहुंचे. करीब सात घंटे के रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया है.</p>