Tejashwi Yadav Voter ID Controversy: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) है और चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई हो चुका है... इस बीच वोटर लिस्ट (Voter List) और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का मुद्दा काफी सुर्खियों में है... कारण है तेजस्वी यादव... दरअसल बिहार में चुनाव से पहले हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद विपक्ष चुनाव आयोग पर हमलावर है...इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अचानक से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और ये दावा करते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है ही नहीं... तेजस्वी के इस दावे पर चुनाव आयोग का जवाब आता है... और जिस EPIC नंबर को आधार बनाकर पूर्व डिप्टी सीएम आरोप लगाते हैं चुनाव आयोग उसे ही फर्जी बताता है... अब ऐसे में लोग ये जानने को लेकर बेहद उत्सुक है कि आखिर ये EPIC नंबर होता क्या है. (What is EPIC Number) इसमें कौन-कौन सी जानकारियां छिपी होती है... क्या इसे बदला जा सकता है... अगर आप भी नहीं जानते तो इस वीडियो में आखिर तक बने रहिए... आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा. <br /> <br /> <br />#TejashwiYadav #EPICNumber #TejashwiYadavExposed #VoterList #BiharPolitics #ElectionCommission #BiharNews #BiharElection2025 #RJD #BreakingNews #NitishKumar #IndianPolitics #Patna<br /><br />~HT.178~GR.124~PR.89~ED.276~