Breaking News: Uttarakhand के, Army और NDRF का Rescue Operation जारी | Uttarkashi <br />बादल फटने से मची इस भयानक तबाही में कई घर बह गए और दर्जनों लोग लापता हैं, सुनिए DM और आर्मी PRO ने क्या जानकारी दी। <br />उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने (Cloudburst) की एक विनाशकारी घटना ने भारी तबाही मचा दी है। यह आपदा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धराली गांव में हुई, जहां खीर गाढ़ नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से अचानक भयंकर बाढ़ आ गई। इस बाढ़ के सैलाब में कई घर, होटल और होमस्टे बह गए, जिससे संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। <br />घटना की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF, भारतीय सेना (Indian Army) और वायु सेना (Air Force) की टीमों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी (DM) प्रशांत आर्य ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और दर्जनों लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। कमजोर नेटवर्क और संचार सेवाओं के बाधित होने के कारण सटीक जानकारी इकट्ठा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। <br />डिफेंस देहरादून के PRO, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि खबर मिलते ही मात्र 10 मिनट के भीतर भारतीय सेना के लगभग 100 जवान बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सेना के त्वरित एक्शन और बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी दी। <br />About the Story: <br />A devastating cloudburst event occurred in Dharali village, located in the Uttarkashi district of Uttarakhand, near the Gangotri highway. The flash flood, triggered by the cloudburst in the Kheer Gadh river's catchment area, washed away several houses, hotels, and homestays. Rescue operations are being carried out on a war footing by the SDRF, NDRF, and the Indian Army. Officials, including the District Magistrate Prashant Arya and Defence PRO Lt. Col. Manish Shrivastava, have confirmed casualties and stated that dozens are feared trapped under the debris. <br /> <br />#UttarakhandCloudburst #Uttarkashi #BreakingNews #OneindiaHindi<br /><br />~ED.104~HT.408~GR.124~