उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है। बादल फटने की वजह से करीब 50 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। हादसे की सूचना पर आर्मी, NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने शोक जताया है।<br /><br /><br />#UttarkashiCloudburst #DharaliDisaster #CloudburstTragedy #RescueOperation #NDRF #SDRF #IndianArmy #UttarakhandFloods #PrayersForUttarkashi #NaturalDisaster<br />