अगस्त का महीना शुरू होते ही राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बारिश का तंत्र कमजोर पड़ गया है। अब प्रदेश में कुछ ही स्थानों पर लोकल तंत्र बनने से बारिश की बूंदें गिर रही हैं। आज सवेरे राजधानी जयपुर में धूप खिली, लेकिन मौसम में ठंडक बरकरार है। इसके असर से लोगों को गर्मी महसूस नहीं हो रही है। वहीं प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में आज पूर्वी अंचल में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मेवाड़ अंचल में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।