Shibu Soren Funeral: झारखंड के 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन (Shibu Soren) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा में हुआ। यह पल तब बेहद भावुक हो गया जब पिता को मुखाग्नि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपने आंसू रोक नहीं पाए। दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें सहारा दिया। राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन को गले लगाकर ढांढस बंधाया, यह मार्मिक दृश्य हर किसी की आंखें नम कर गया। बारिश के बीच हुए इस अंतिम संस्कार में देखिए कैसे एक बेटे ने पिता को विदाई दी और कैसे इस दुःख में राजनीतिक सीमाएं मिट गईं। <br /> <br />#ShibuSorenFuneral #HemantSoren #RahulGandhi #ShibuSoren #Jharkhand #LastRites #BreakingNews #JharkhandNews #Emotional #ViralVideo<br /><br />~PR.250~ED.106~HT.318~