भागवत कथा में ढोलक बजाकर मंदिर में ही रुक गए एक व्यक्ति की हत्या हो गई। पत्नी से प्रेम प्रसंग की शंका पर पति ने अपने साले के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जीजा-साले ने युवक को बंधकर बनाकर अधमरा होने तक लट्ठ और बेल्ट से पीटा। पुलिस ने आरोपी जीजा व साले को गिरफ्तार किया है।