गढ़ा और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से खौफ का पर्याय बना कुख्यात बदमाश अमन चक्रवर्ती आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। 22 वर्षीय अमन, पिता संतोष चक्रवर्ती की तलाश में गढ़ा पुलिस कई दिनों से जुटी थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था।<br /><br />बीती रात पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब अमन मदन महल दरगाह के पास तलवार लहराते हुए स्थानीय लोगों पर धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया और मौके से गिरफ्तार कर लिया।