Surprise Me!

रक्षाबंधन से पहले सज गया दिल्ली का सदर बाजार, जानिए कीमत और वैरायटी

2025-08-06 17 Dailymotion

<p>नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मद्देनजर बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं. बाजार में साधारण धागे से लेकर डिजाइनर, ब्रांडेड और हर तरह की राखियां उपलब्ध हैं. राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक सदर बाजार में राखियों की 3,000 से ज्यादा वैरायटी मौजूद हैं. बाजार में हनुमान मंदिर के पास हर वर्ष रक्षा बंधन से पहले यहां राखियों का बाजार लगता है. यहां राखियों कि 50 से अधिक दुकानें हैं. यह एक थोक बाजार है लेकिन कई नए दुकानदार रिटेल में भी राखियां सेल करते हैं. यहां कई महीने पहले से राखियों की सेल शुरू हो जाती है, जो रक्षाबंधन के दो दिन पहले तक जारी रहती है. इस बार सबसे महंगी AD डिजाइन वाली राखियां है यह दिखने में डायमंड की तरह होती हैं. होल सेल में एक राखी की कीमत 180 रुपए है. वहीं रिटेल में इसकी कीमत 300 रुपए से लेकर 400 रुपए तक होती है. चंदन के मोती वाली भी राखियां ग्राहकों को पसंद आ रही है. सबसे सस्ती रखी की कीमत 3 रुपए प्रति दर्जन है. राखी को बनाने में जितनी ज्यादा मेहनत लगती है कीमत उसकी के मुताबिक बढ़ती जाती है. राखियों की डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स  करते हैं. हर साल एक्सपर्ट्स से हजारों नई डिजाइन तैयार करवायी जाती .खासियत यह कि किसी भी डिजाइन की राखी को अगले साल रिपीट नहीं किया जाता. जैसे ही रखी का पर्व खत्अम होता है अगले ही दिन से राखियों नई डिजाइन तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाता है.</p>

Buy Now on CodeCanyon