<p>नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मद्देनजर बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं. बाजार में साधारण धागे से लेकर डिजाइनर, ब्रांडेड और हर तरह की राखियां उपलब्ध हैं. राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक सदर बाजार में राखियों की 3,000 से ज्यादा वैरायटी मौजूद हैं. बाजार में हनुमान मंदिर के पास हर वर्ष रक्षा बंधन से पहले यहां राखियों का बाजार लगता है. यहां राखियों कि 50 से अधिक दुकानें हैं. यह एक थोक बाजार है लेकिन कई नए दुकानदार रिटेल में भी राखियां सेल करते हैं. यहां कई महीने पहले से राखियों की सेल शुरू हो जाती है, जो रक्षाबंधन के दो दिन पहले तक जारी रहती है. इस बार सबसे महंगी AD डिजाइन वाली राखियां है यह दिखने में डायमंड की तरह होती हैं.</p>