जोधपुर, राजस्थान: जोधपुर में एक बार फिर रेल यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। जयपुर से जोधपुर आ रही मंडोर एक्सप्रेस में सफर कर रहे विदेशी नागरिकों के साथ चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिल्ली से जोधपुर आ रही मंडोर एक्सप्रेस में बीती रात विदेशी पर्यटकों के दो बैग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। पीड़ित विदेशी नागरिकों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन जयपुर से आगे बढ़ी, उन्हें अपनी सीटों के पास लगे बैग गायब मिले। चोरी हुए बैगों में लगभग दो लाख रुपये नकद, एक जोड़ी एप्पल एयरपोड्स, और एक एप्पल पेंसिल भी थी। एडीआरएम विकास खेड़ा ने बताया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल चोरी कैसे हुई, इसको लेकर जांच की जा रही है।<br /><br /><br />#Jodhpur #Rajasthan #Theft #MadoreExpress #JaipurtoJodhpur #Tourists #ADRMVikasKheda #investigation