यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। आपको बता दें की एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों के जहर और नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 में FIR दर्ज की गई थी। आरोप यह भी है कि एल्विश यादव ने अपने फार्महाउस पर जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट किया और रेव पार्टी में सांप के जहर का युज किया।<br /><br />#ElvishYadav #YouTuber #Influencer #SupremeCourt #ElvishYadavCase #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians <br />