भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायक दल का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने पुलिस की प्रतीकात्मक वर्दी पहनकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है। <br /><br /><br />#MadhyaPradesh #Bhopal #Congress #CongressLegislatureParty #Symbolicpoliceuniforms #PoliceConstableRecruitmentExam #Scam #UmangSinghar #CongressMLAs #VyapamPart2 #Protest #BJP #RSS #Policerecruitmentprocess #PatwariScam