<p>भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी ने बच्चों को 'ग से गधा' पढ़ाकर गलत संदेश दिया। BJP ने कहा कि वे बच्चों को संस्कारों से जोड़ते हुए 'ग से गणेश' पढ़ाते हैं। वहीं PDA पाठशाला विवाद को लेकर दोनों दलों में सियासी तकरार तेज हो गई है। शिक्षा को लेकर यह जुबानी जंग अब सियासी रंग ले चुकी है।<br> </p>