<p>जम्मूः भाई-बहन के रिश्ते के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षा बंधन नौ अगस्त को मनाया जाएगा. इस खास मौके के लिए जम्मू के दीवान देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर विशेष राखियां तैयार की हैं. इनमें चार फुट लंबी राखी भी शामिल है, जो सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान के प्रति छात्रों की प्रशंसा और कृतज्ञता का प्रतीक है.</p><p>स्कूल का कहना है कि ये देश की सुरक्षा में दिन-रात जुटे रहने वाले सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने का उनका खास अंदाज है. शिक्षक शेखर का कहना था कि ये राखी उन वीर जवानों के लिए है जो हमको सुरक्षित रखते हैं. शिक्षिका सुषमा का कहना था, "ये राखी हम उन सभी फोर्सेस को डेडिकेट करते हैं जिन सबने हमारी रक्षा की है. स्कूल के बच्चों की बनाई इन राखियों को देश की अलग-अलग सीमा चौकियों पर तैनात सैनिकों को भेजा जाएगा.</p>