एक्टर एजाज खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने ऑनलाइन अश्लील और ऑब्जेक्शनेबल कंटेंट के मामले में एक्टर की एंटीसिपेटरी बेल को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जांच एजेंसी के दो बार नोटिस जारी करने के बावजूद एजाज खान जांच में शामिल नहीं हुए। कोर्ट का मानना है कि डिजिटल एविडेंस कलेक्ट करने के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है।<br /><br />#AjazKhan #ObjectionableContent #AnticipatoryBail #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians