हिण्डौनसिटी. शहर की सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। मुय मार्ग सहित चौराहों व बाजार में घूमते पशु कभी भी बिदक कर मुसीबत बन जाते हैं। सड़क पर पशुओं की वजह से आए दिन अनेक लोग घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके पशुओं से निजात दिलाने के प्रति जिमेदार गंभीर नहीं हैं।