मुंबई, महाराष्ट्र: सिंगर मोहम्मद इरफान ने Andaaz 2 में अपने न्यू सॉन्ग को लेकर खास बातें IANS के साथ शेयर की। इरफान ने बताया, कि उन्होंने इस फिल्म में सॉन्ग का सैड और रोमेंटिक दोनों वर्जन गाया है, उन्हें पर्सनली सॉग में सैड वर्जन ज्यादा पसंद है। इसके अलावा सिंगर ने फिल्म अंदाज को याद करते हुए उसके फेमस गाने का भी जिक्र किया। इरफान ने 'Andaaz 2' में अपना एक छोटा-सा हिस्सा बताते हुए फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि वे फिल्म Andaaz 2 को लेकर बहुत excited हैं साथ ही इरफान ने फिल्म में अपने सॉन्ग 'तेरे बिन कहीं दिल न लगे' को खूबसूरत भी बताया।<br /><br />#MohammadIrfan #Andaaz2 #Bollywood #Singer #Music #Song #Romantic #SadVersion #FilmIndustry #IndianCinema #EntertainmentNews #CelebrityInterview