Surprise Me!

Shanaya Kapoor ने शेयर की अपने busy schedule की तस्वीरें, नये प्रोजेक्ट को बताया, 'close to heart'.

2025-08-07 55 Dailymotion

बॉलीवुड में फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू करने वाली शनाया कपूर अब एक नए और रोमांचक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर नए प्रोजेक्ट की झलक दिखाई है। शनाया ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह ज्वेलरी डिजाइनिंग से जुड़ी एक्टिविटीज में व्यस्त नजर आईं। इसके अलावा, तस्वीरों में वह मेकअप और हेयर स्टाइलिंग करवाती दिखीं, जिससे लगता है कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शनाया का यह नया प्रोजेक्ट क्या है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शनाया की पहली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' है, जिसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विक्रांत मैसी हैं।<br /><br /><br />#ShanayaKapoor #Bollywood #Actress #DebutFilm #AankhonKiGustakhiyan #VikrantMassey #NewProject #JewelryDesigning #Makeup #Hairstyling #Instagram #Fashion #Beauty #Style #CelebrityNews #EntertainmentNews #BollywoodNews #UpcomingMovies #IndianCinema #FilmIndustry #BollywoodActress<br />

Buy Now on CodeCanyon