Surprise Me!

Maa Janki Mandir के शिलान्यास को लेकर संतों और केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया

2025-08-08 191 Dailymotion

सीतामढ़ी, बिहार: बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के बाद पुनौरा धाम में सीता मंदिर के शिलान्यास को लेकर संत समाज भी बेहद उत्साहित है। इस मौके पर हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मां सीता के मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम हमारे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है। सब लोग इसको लेकर उत्साहित हैं। वहीं महंत चंचल बाबा ने कहा कि ये राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। जो वर्तमान सरकार है उसको इसके लिए धन्यवाद करते हैं। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने यहां पुनौरा धाम के विकास के लिए 882 करोड़ रुपए देने का काम किया है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा। <br /><br />#PunauraDham #MaaSitaTemple #FoundationStoneCeremony #AmitShahInSitamarhi #SitaJanmabhoomi #SitamarhiHeritage #ReligiousTourism #MithilaPride #882CroreProject #AyodhyaScaleDevelopment <br />

Buy Now on CodeCanyon