बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कजिन ब्रदर की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार को लेट नाइट पार्किंग में विवाद के दौरान हत्या कर दी गई। ये घटना निजामुद्दीन थाने के भोगल बाज़ार लेन में रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक आसिफ कुरैशी को जब गेट के सामने से अपना स्कूटर हटाकर साइड लगाने को कहा गया, तो इसी बात पर विवाद बढ़ गया। कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया और आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर उसका मर्डर कर दिया। हुमा कुरैशी और उनके एक्टर भाई साकिब सलीम ने अभी तक इस सैड इंसीडेंट पर कोई बयान नहीं दिया है।<br /><br />#HumaQureshi #Bollywood #Actress #CousinBrother #Murder #Delhi #Nizamuddin #ParkingDispute #Violence #CrimeNews #BollywoodNews #EntertainmentNews