Surprise Me!

Huma Qureshi के cousin brother की हत्या,family ने लगाया planned murder का आरोप

2025-08-08 0 Dailymotion

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कजिन ब्रदर की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार को लेट नाइट पार्किंग में विवाद के दौरान हत्या कर दी गई। ये घटना निजामुद्दीन थाने के भोगल बाज़ार लेन में रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक आसिफ कुरैशी को जब गेट के सामने से अपना स्कूटर हटाकर साइड लगाने को कहा गया, तो इसी बात पर विवाद बढ़ गया। कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया और आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर उसका मर्डर कर दिया। हुमा कुरैशी और उनके एक्टर भाई साकिब सलीम ने अभी तक इस सैड इंसीडेंट पर कोई बयान नहीं दिया है।<br /><br />#HumaQureshi #Bollywood #Actress #CousinBrother #Murder #Delhi #Nizamuddin #ParkingDispute #Violence #CrimeNews #BollywoodNews #EntertainmentNews

Buy Now on CodeCanyon