Surprise Me!

फिल्म Udaipur Files को मिली हरी झंडी, आज 4500 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही फिल्म

2025-08-08 1 Dailymotion

उदयपुर,राजस्थान: उदयपुर के चर्चित 'कन्हैयालाल हत्याकांड' पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद इस फिल्म को देशभर के 4500 थियेटर्स में रिलीज किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से ये फिल्म काफी चर्चा में थी और इसको लेकर कुछ आपत्तियां भी जताई जा रही थीं, लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर रिलीज के लिए मंजूरी मिल चुकी है। फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने कहा कि, “ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें मेरे पिताजी के साथ जो हुआ, वही दिखाया गया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद शायद उन्हें न्याय मिल सके।” फिल्म की रिलीज को लेकर कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा साहू ने बताया कि जब इस फिल्म पर रोक लगी थी, तब उन्होंने स्वयं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रिलीज की अनुमति की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके परिवार के दर्द और संघर्ष की सच्ची तस्वीर है, जिसे पूरे देश को देखना चाहिए।<br /><br />#UdaipurFiles #KanhaiyaLal #MurderCase #BollywoodFilm #HindiCinema #IndianFilmIndustry #CrimeNews #Violence #MovieRelease #CensorBoard

Buy Now on CodeCanyon