जौनपुर, यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर सरकार की मदद से स्वदेशी अपनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आगे आई हैं। इस रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई विदेशी राखियों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी राखियों से सजेगी। आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ने समूह की महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया है। इन राखियों को बाजार में उपलब्ध कराने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। उपायुक्त स्वरोजगार जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं को राखी बनाने के लिए पहले से ही प्रशिक्षित किया गया था। उन्होंने कहा कि इच्छुक महिलाओं को एनआरएलएम की ओर से बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य सरोज सिंह ने बताया कि स्वरोजगार के लिए हम सभी महिलाओं ने समूह बनाया है, जिसमें 120 महिलाएं शामिल हैं, रक्षा बंधन के त्योहार पर हम सभी राखी बनाने का कार्य कर रहे हैं।<br /><br />#SwadeshiRakhis #SelfHelpGroups #WomenEmpowerment #NRLM #MakeInIndia #AtmanirbharBharat #RuralEntrepreneurs #EcoFriendlyRakhis #RuralLivelihood <br /><br />