पुरी, ओडिशा: प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ की एक अद्भुत रेत मूर्ति बनाई है। उन्होंने बताया कि अपनी इस कलाकृति में महाप्रभु जगन्नाथ को पद्मवेश (कमल की पोशाक) में बड़ी खूबसूरती से चित्रित किया है और इस डिज़ाइन को राखी के रूप में पिरोया है। 6 फीट ऊंची यह रेत मूर्ति इस पवित्र त्यौहार पर भक्ति, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। <br /><br /><br />#SudarsanPattnaik #SandArt #Rakhi2025 #RakshaBandhan #LordJagannath #JagannathPuri <br />