राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज पलटता हुआ नजर आ रहा है। आज सवेरे गुलाबी नगर जयपुर में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी आज राजधानी जयपुर में हल्की बारिश की चेतावनी दी है। बादल छाने से मौसम में हल्की ठंडक घुली हुई है। इससे लोगों को गर्मी का अहसास कम हो रहा है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज अन्य जिलों में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना है।