सिनेमा की दुनिया के हीरो होने के साथ-साथ रियल लाइफ हीरो के नाम से मशहूर सोनू सूद ने हाल ही में सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंच कर बप्पा का आर्शीवाद लिया। एक्टर ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें एक्टर अपनी गाड़ी से नंगे पैर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और फिर बप्पा का आर्शीवाद लेने के लिए मंदिर में प्रेवश करते हैं। वीडियो में एक्टर नंदी महाराज के कानों में अपनी wish भी कहते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर सोनू सूद ने अपनी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, " When blessings and prayers are with you, no other power is needed"<br /><br /><br />#SonuSood #SonuSoodInstagram #SonuSoodLatestVideo #SonuSoodInstaPost #SonuSoodNews #SiddhivinayakTemple #GanpatiBappaMorya #SonuSoodAtSiddhivinayak #BollywoodActor #Faith #BappaBlessings #GaneshMandir #SonuSoodVideo #BollywoodNews #MumbaiTempleVisit<br />