रक्षाबंधन का फेस्टिवल भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है, ये प्योर और अनमोल रिश्ता प्यार, विश्वास और खट्टा-मीठे नोक-झोंक का एक अटूट बंधन बनाता है। ये रिश्ता न सिर्फ दोस्ती और प्यार का मिश्रण है, बल्कि एक ऐसा बंधन है, जो हर रोल में ढल जाता है। बात करें बॉलीवुड के उन सितारों की जिनकी मां अलग-अलग हैं, लेकिन उनका रिश्ता बहुत गहरा और मजबूत है। ये सितारे अपने सौतेले भाई-बहनों पर जान छिड़कते हैं और इनके रिश्तों की मिसालें दी जाती हैं। ये भाई-बहन साबित करते हैं कि प्यार और विश्वास के आगे खून का रिश्ता नहीं, बल्कि दिल का बंधन मायने रखता है। ये लिस्ट छोटी नहीं बल्कि काफी बड़ी है। इस लिस्ट में शाहिद कपूर और सना कपूर, सारा-इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ अन्य सितारों के नाम शामिल हैं।<br /><br />#BollywoodCelebrities #SiblingLove #BrotherSister #RakshaBandhan #FamilyBonding #Love #Trust #BollywoodNews #EntertainmentNews #CelebrityNews #IndianFilmIndustry #HindiCinema #CinemaNews #MovieLovers #FilmIndustry #NewRelease #BollywoodMovie #TheatreRelease #RakhiCelebrations #BrotherSisterGoals #FamilyFirst #BollywoodFamilies<br /><br />