Surprise Me!

Karishma Tanna ने 'रक्षाबंधन' पर दिखाया प्यार का अलग रंग, बांधी अपने pets को राखी

2025-08-09 190 Dailymotion

आज देशभर में भाई-बहन के अटूट प्यार के बंधन का त्यौहार 'रक्षाबंधन' को हर्षोल्लास के साथ सेलीब्रेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सेलीब्रिटी इस खास दिन को अपने अलग अंदाज में सेलीब्रेट करते दिख रहें हैं। हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पेट्स के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए दिख रहीं हैं। पोस्ट में करिश्मा डोगीज को राखी बांधती और कुमकुम लगाती नजर आ रहीं हैं। इसके अलावा वे सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देती दिखीं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो टेलीविजन और फिल्म में काम करने वाली करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की और साल 2006 में फिल्म 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर' से बॉलीवुड जगत में कदम रखा था।<br /><br />#RakshaBandhan #KarishmaTanna #Pets #Bollywood #Actress #Model #Television #FilmIndustry #IndianFilmIndustry #HindiCinema #CinemaNews #MovieLovers #FilmIndustry #NewRelease #BollywoodMovie #TheatreRelease #ComedyFilm #BollywoodCelebrities #RakshaBandhanCelebrations #BrotherSisterLov #FamilyBonding #SiblingLove<br />

Buy Now on CodeCanyon