फिल्म डायरेक्टर फारुक कबीर ने 'सलाहकार' की कहानी के Spy हिस्ट्री को IANS के साथ शेयर किया है। उन्होंने फिल्म की स्टोरी को इंडिया और पाकिस्तान के spy इतिहास से जुड़ा हुआ बतया साथ ही उन्होंने बताया, कि इस फिल्म की कहानी उन फिल्मों से अलग है जो कश्मीर और पाकिस्तान या टेररिज्म से कनेक्ट हैं। फारुक ने फिल्म में लीड किरदारों के रिश्ते को यूनिक भी बताते हुए कहा, ऐसा रिलेशन उन्होंने स्क्रीन पर पहले कभी नहीं देखा। वहीं उन्होंने बतौर फिल्म डायरेक्टर म्यूजिक के लिए प्यार जताते हुए बताया कि उन्हें म्यूजिक बहुत पसंद हैं और दिन में कई बार म्यूजिक सुनते है साथ ही उन्होंने कहा, कि "एक हिंदुस्तानी को 'सलाहकार' टाइटल ट्रैक 'बलिया' जरूर पसंद आएआ।"<br /><br />#Director, #Spy, #History, #India, #Pakistan, #Film, #Story, #Unique, #Relationship, #Screen, #Terrorism, #Kashmir, #Music, #Track, #Hindustani, #Drama, #Action, #Thrilling, #Bond, #Espionage, #DirectorsVision, #Emotional #Salhakar #filmmaker<br />