Surprise Me!

भाई Deepanker Zinta और Manish Zinta के साथ दिखी Preity Zinta की प्यारी झलकियां, सोशल मीडिया पर शेयर की cute तस्वीरें

2025-08-10 52 Dailymotion

शनिवार को भाई-बहन के अटूट रिश्ते के त्यौहार को देश-भर में चाहें फिर आम लोग हों या सेलिब्रिटी सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में रक्षाबंधन के खास पलों को अपने दोनों भाइयों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। प्रीति ने कुछ प्यारी तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। पहली तस्वीर में उनके दोनों भाई दीपांकर और मनीष उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में प्रीति भाई मनीष को तिलक लगाती दिख रहीं हैं, वहीं तीसरी तस्वीर में भाई दीपांकर और लास्ट तस्वीर में वे भाई दीपांकर के साथ पोज देती नजर आ रहीं हैं। ये तस्वीरें प्रीति के दोनों भाइयों के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को शो कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो फिल्म इंडस्ट्री में डिंपल गर्ल से फेमस प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म 'दिल से 'से की थी,लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान साल 1998 में आई फिल्म 'सोल्जर' से मिली।<br /><br /><br />#PreetiZinta #RakshaBandhan #BrotherSisterLove #Bollywood #IndianCinema #CelebrityNews #SocialMedia #Instagram #FamilyBonding #Love #Relationship #Tradition #Festival #Celebration #BollywoodActress #IndianActress #Rakhi #RakshaBandhan2023 #BollywoodNews #EntertainmentNews<br />

Buy Now on CodeCanyon