नाहन, हिमाचल प्रदेश: केंद्र सरकार के भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मोटे अनाज से बनने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थ के बारे में जागरूक करने के मकसद से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा यहां उपस्थित स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को मोटे अनाज को अपने प्रयोग में लाने के बारे जागरूक किया गया। प्रोजेक्ट समन्वयक अनुपमा ने बताया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से नमामि गंगे प्रोजेक्ट चलाया गया है जिसके तहत यमुना एवं गंगा को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाए रखने को लेकर गंगा प्रहरी बनाए जा रहे हैं और उन्हें इसी के तहत एक कार्यक्रम जलच के माध्यम से मोटे अनाज के सेवन और मोटे अनाज को अपने प्रयोग में लाने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। मोटे अनाज से बनने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थ सीखने के बाद उत्साहित महिलाओं ने कहा कि यह बेहद लाभकारी है।<br /><br />#NamamiGange #MilletsForLife #MilletAwareness #WomenEmpowerment #SelfHelpGroups #SustainableNutrition #CleanGanga #WildlifeInstituteOfIndia #MilletBasedFoods #RuralWorkshops <br />