Surprise Me!

Gandhinagar में MSME Defence Program में रक्षा क्षेत्र के छोटे उद्योगों को मिला मंच

2025-08-11 4 Dailymotion

गांधीनगर, गुजरात: भारत के डिफेंस सेक्टर में एमएसएमई का बहुत बड़ा योगदान है। आत्मनिर्भर भारत के आंतरिक चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, उद्योग, प्रौद्योगिकी, आईटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस में कार्यरत छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक विशेष एमएसएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, इंडेक्स बी के सचिव सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योगों के कारोबारियों और डिफेंस सेक्टर के कारोबारियों ने हिस्सा लिया। 2014 में डिफेंस में मात्र 2 लाख 53 हजार करोड़ का बजट था जो आज बढ़कर साढ़े 6 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। पहले रक्षा के क्षेत्र में भारत आयात पर निर्भर था लेकिन अब भारत खुद रक्षा उपकरण बनाता है।<br /><br />#AtmanirbharBharat #MSMEinDefence #GandhinagarMSMEEvent #DefenceMakeInIndia #DefenceBudgetGrowth #IndigenousDefence #SmallBusinessInDefence #GujaratMSMEInitiative <br />

Buy Now on CodeCanyon