श्रीलंका की गलियों से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है। जैकलीन पूर्व मिस यूनिवर्स श्रीलंका रही हैं और दिलकश मुस्कान, एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज के साथ छाई रहती हैं। साल 2009 में जैकलीन ने सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद साल 2011 में आई फिल्म ‘मर्डर 2’ में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काम किया, जो की उनकी पहली कमर्शियल हिट फिल्म थी। <br /><br />#JacquelineFernandez #BollywoodStar #BollywoodJourney #Films #Housefull #MissUniverseSriLanka #EmraanHashmi #BirthdayCelebration