दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छावला स्थित बीएसएफ कैंप में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम' पहल हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को दिया गया एक मिशन है। इस अभियान के तहत, दिल्ली में लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। मुझे खुशी है कि आज हमारी नगर पार्षद शशि यादव के माध्यम से हमारे छावला वार्ड में एक लाख पेड़ लगाए जा रहे हैं। मुझे इससे भी अधिक खुशी इस बात की है कि आज हमारे बीएसएफ केंद्र में मेरी उपस्थिति में 1,000 आम के पेड़ लगाए गए हैं ।<br /><br />#Delhi #DelhiChiefMinister #RekhaGupta #BSFCampinChhawla #EkPedMaaKeNaam #PrimeMinister #NarendraModi #BSFcentre #campaign #Treeplantationdrive #1,000mangotrees