भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भगवान भोलेनाथ को समर्पित सोमवार के दिन सोशल मीडिया पर कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे महादेव की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। अक्षरा ने भगवान शिव के लिए गहरे सम्मान और श्रद्धा भाव को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में वे बेबी पिंक कलर का सूट वियर किए हुए हैं और साथ ही बालों में दो चोटी किए हुए हैं। तस्वीर में वे शिवलिंग को बड़ी आस्था के साथ गले लगाती दिख रही हैं। तस्वीर पोस्ट कर अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, "नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।" वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षरा ने साल 2011 में, भोजपुरी फिल्म 'प्राण जाई पर वचन ना जाई' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'रुद्र-शक्ति'18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।<br /><br /><br />#AksharaSingh #BhojpuriActress #LordShiva #Mahadev #Devotion #SpiritualVibes #ShivBhakt #HarHarMahadev #TraditionalLook #IndianCulture #InstagramPost #MondayMotivation #ShivlingDarshan #ReligiousPost #ActressLook #DivineEnergy #BollywoodVibes #ParvatiPataye #RudraShakti #MovieRelease #DesiLook #FilmUpdate<br />